तुम मेरे हो!
पूछो मुझसे, मोहब्बत क्या है?हर दिन तुम्हारी तसवीर देखा करती हूँ, बिन पूछे तुमसे तुम्हारा हाल जान लेती हूँ | पूछो मुझसे, क्या हाल है मेरा?बताऊँ तुम्हे मैं, जीना बेहाल है मेरा, तुम बिन सुना सा है जहां मेरा | पूछो मुझसे, क्या हो तुम मेरे?जान लो इतना हक हो तुम मेरा, साथ ना होकर भी सबकुछ हो तुम मरे […]